Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय पंडित जवाहर लाल नेहरु

पंडित जवाहरलाल नेहरु
///////////////////////////////
पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे इनका जन्म 14 नवंबर अट्ठारह सौ 89 को इलाहाबाद में हुआ था इनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू तथा माता स्वरूपरानी थी नेहरू जी की प्रारंभिक शिक्षा घर पर हुई थी सन 1960 में उच्च शिक्षा पाने के लिए भी विदेश गए और वहां से वकील बनकर लौटे।
भेरू जी का विवाह कमला देवी के साथ हुआ था 19 नवंबर 1917 को इनके एक पुत्री का जन्म हुआ जिसका नाम इंदिरा प्रियदर्शनी रखा गया बड़ी होकर वह देश की पहली प्रधानमंत्री बनी।
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेहरू जी अनेक बार जेल गए स्वतंत्रता मिलने पर इन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया देश के कल्याण मैं राम 27 मई 1964 को इनका देहावसान हो गया।
   नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे नेहरू जी ने को गुलाब का फूल बहुत पसंद था नेहरू जी सच्चे देशभक्त अच्छे वक्ता तथा लेखक भी थे आज भी उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।
सुनीता गुप्ता उर्फ सरिता कानपुर उत्तर प्रदेश।

   18
7 Comments

Suryansh

12-Oct-2022 07:52 PM

भेरू जी का विवाह को नेहरू जी का विवाह करिए जी

Reply

Suryansh

12-Oct-2022 07:52 PM

शानदार लिखा है

Reply

Supriya Pathak

11-Oct-2022 06:17 PM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply